एमपी में इन जिलों में 50 स्थान पर विकसित किए जाएंगे पर्यटन स्थल, सरकार करोड़ों रुपए करेगी खर्च

MP Tourism News: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के विकास के लिए लगातार कदम उठाए जा रहा है। एमपी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मोहन सरकार लगातार प्रयत्न कर रही है। एमपी में अब गुप्त पर्यटन स्थलों का विकास हो रहा है जहां पर्यटक शांति और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे। यह उन पर्यटकों के लिए खास होगा जो पर्यटक भीड़भाड़ से दूर अपने परिवार के साथ सुकून का पल बिताना चाहते हैं।

एमपी में होगा नए पर्यटन स्थल का विकास 
मध्य प्रदेश के भोपाल के पास ग्राम के कड़िया में स्थित प्राचीन शैली चित्रों को पर्यटन मानचित्र पर लाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। खजुराहो के पास रहने है वॉटरफॉल और इसी के तरह भोजपुरी के निकट आशापुरी मंदिर समूह जैसे कई स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।पंचमढ़ी के पास तामिया और देवगढ़ गांधीनगर सागर के पास चतुभुज नाला भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इन सभी पर्यटन स्थलों को खूबसूरत तरीके से सजाया जाएगा ताकि पर्यटक यहां पर जाकर शांति के पल बिता सके और अपने परिवार के साथ प्राकृतिक सौंदर्य का मजा ले सके।

एमपी के पर्यटन सुविधाओं में होगा विस्तार
पर्यटन विभाग ने कहा कि अधिकांश ने स्थल पर प्रमुख पर्यटन केदो के पास है। लेकिन सुविधाओं की कमी होने की वजह से लोग यहां नहीं जाते हैं इसलिए अब इन सभी पर्यटन स्थलों पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ताकि पर्यटक बड़ी संख्या में यहां आए। पर्यटन बोर्ड ने कहा कि महिला पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यहां कई खास सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी इसके साथ ही होम स्टे का व्यवस्था भी किया जाएगा।

Prev Article
इसरो का SpaDeX मिशन आज होगा लॉन्च, चांद पर भारतीय भेजने की दिशा में पहला कदम
Next Article
शांति और सौंदर्य से भरे भारत के गांव, एक बार की यात्रा बनेगी यादगार

Related to this topic:

Be the first to write a comment.